मुजफ्फरनगर: कोविड-19 के 38 नए मामले आये सामने, एक और मरीज की कोरोना से मौत
punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2020 - 02:21 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले कोरोना संक्रमण के 38 नए मामले आने के साथ ही जिले में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,972 हो गई है। वहीं संक्रमण के कारण एक और मरीज की मौत होने के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 101 हो गई। जिले में फिलहाल 365 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने बताया कि 494 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 38 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि 41 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। जिले में अभी तक कुल 7,506 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
दिल्ली में नहीं थम रहा आग का सिलसिला, पिछले एक हफ्ते में आधा दर्जन से अधिक जगहों से सामने आईं घटनाएं
