सुल्तानपुर में मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतरे, घंटों बाधित रहा रेल यातायात

punjabkesari.in Monday, Nov 26, 2018 - 03:08 PM (IST)

सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर के रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतर जाने से हड़कंप मच गया। रेलवे सूत्रों ने बताया कि  इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है। रेल अधिकारी पटरियों की मरम्मत कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं। मरम्मत कार्य में करीब 2 घंटे का समय लगा। 2 मालगाड़ियों को पखरौली स्टेशन पर रोका गया।

सूत्रों ने बताया कि सीमेंट लादकर फैजाबाद की ओर जा रही मालगाड़ी के 4 वैगन स्थानीय रेलवे स्टेशन यार्ड में डीरेल हो गए। रेलवे सूत्रों ने दावा किया है कि इस हादसे के बाद किसी भी मेल तथा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन प्रभावित नहीं है। फैजाबाद की एआरटी टीम तथा स्थानीय इंजीनियर्स उतरे चक्कों को पटरी पर लाने के काम में जुटी है। इसके साथ गैंग मैन पटरी को दुरुस्त कर रहे हैं। लूप लाइन से सिर्फ मालगाड़ियां ही चलाई जाती हैं। रेलवे ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static