एक घर में मिलीं 4 लाशें… पहले 3 बेटियों का गला घोंटा, फिर खुद फांसी के फंदे से झूल गई मां; बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलाने की जिद ने लिया खौफनाक रूप
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 02:36 AM (IST)

Baghpat News, (विवेक कौशिक): बागपत जिले के दोघट थाना क्षेत्र के टीकरी गांव में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहाँ गृह क्लेश और आर्थिक तंगी से परेशान माँ ने अपने ही तीन मासूम बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे जिले में सनसनी फैल गई है और हर कोई स्तब्ध है।
घर के बाहर सोता रहा पति...अंदर 4 की हो गई मौत
मृतका तेज कुमारी (29 वर्ष), जो पेशे से टूरिस्ट बस चालक विकास के साथ करीब पंद्रह साल से लिव इन रिलेशन शिप में रह रही थीं, ने मगलवार की रात अपनी सात वर्षीय बेटी गुंजन, दो वर्षीय किट्टू और पाँच माह की बेटी मीरा की चुनरी से गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद भी फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के समय उसका पति घर के बाहर सो रहा था। पुलिस जांच में सामने आया कि परिवार लंबे समय से आर्थिक संकट और पारिवारिक तनाव से जूझ रहा था।
अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलाना चाहती थी तेज कुमारी
एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने बताया कि महिला और उसके पति के बीच बीते 24 घंटे से बातचीत तक नहीं हो रही थी। सबसे बड़ी वजह यह भी सामने आई कि तेज कुमारी अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलाना चाहती थी और उन्हें शहर में पढ़ाना चाहती थी, लेकिन उसके पति ने इसका विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और मानसिक तनाव ने भयावह रूप ले लिया। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में गृह क्लेश, मानसिक दबाव और आर्थिक संकट को घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि पूरे मामले की तह तक पहुँचा जा सके।
ग्रामीणों ने बताया कि तेज कुमारी और विकास के बीच जाहिर तौर पर कोई अनबन नहीं थीं। इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने कहा कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।