विश्व शौचालय दिवसः बरेली में 8 साल में 4 लाख शौचालय बने, 28000 आवेदन लंबित

punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2022 - 06:35 PM (IST)

बरेली : देश भर में विश्व शौचालय दिवस आज यानि शनिवार को मनाया जाएगा। पंचायती राज विभाग द्वारा विश्व शौचालय दिवस से पहले शुक्रवार को 18 सौ से ज्यादा लाभार्थियों को शौचालय की दूसरी किस्त जारी कर दी गई है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बीते दिनों खुले में शौच मुक्त को अभियान के तहत युद्ध स्तर पर काम हुआ है। चार लाख से अधिक शौचालय पिछले आठ साल में जिले की सभी ग्राम पंचायतों में बनवाए गए हैं।

जिला पंचायती राज अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि फेस-2 के तहत स्वच्छ भारत मिशन के क्रियान्वयन को भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। विश्व शौचालय दिवस के मौके पर शनिवार को ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता रन का आयोजन अभियान में जनसहभागिता बढ़ाने के लिए किया जाएगा।

विश्व शौचालय दिवस पर 1860 लाभार्थियों की दूसरी किस्त जारी
स्थानीय प्रभाव वाले लोगों, संगठनों क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर फ्लैग ऑफ कर स्वच्छता रन का आगाज होगा। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को करीब 1860 लाभार्थियों को दूसरी किस्त में 1.11 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है। इसके अलावा लगभग 600 लाभार्थियों को दोनों किस्तों के करीब 72 लाख रुपये जारी किया जाना शेष हैं। उन्होंने बताया कि विभाग के पोर्टल पर मौजूदा समय में 28 हजार के आसपास आवेदन लंबित हैं। जिले की सभी 1193 ग्राम पंचायतों में एक -एक सामुदायिक शौचालय बनवाया गया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static