मामूली विवाद में 4 लोगों ने मिलकर चचेरे भाई को उतारा मौत के घाट, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 04:17 PM (IST)

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के जसवंतनगर इलाके के ग्राम भगवानपुरा मे चचेरे भाईयों ने मोटरसाइकिल खडी करने के विवाद में अपने चचेरे भाई की लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी मुताबिक ग्राम भगवानपुरा मे विवादित जमीन पर खड़ी बाइक को लेकर हुए विवाद मे 2 पारिवारिक पक्षों का आपस में झगड़ा हो गया, जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के सिर पर सरिया से प्रहार कर दिया। जिससे एक व्यक्ति घायल हुआ हो गया बाद में उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया । मृतक के पिता के तहरीर पर 4 नामजद लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil Kapoor

Related News

static