मेरठ में सास बनी पत्नी! 20 साल बेटी दिखाकर 45 साल की विधवा मां से करा दिया निकाह, पीड़ित ने भाई-भाभी पर लगाया बड़ा आरोप

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 11:00 PM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): यूं तो पुलिस अधिकारियों के दरबार में आपने न्याय की गुहार लगाने वालों को अक्सर देखा होगा जो अपने साथ हुई ज़्यादती के चलते पुलिस अधिकारियों के दरबार में न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन इन सब के बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है मेरठ में जहां एक युवक ने एसएसपी ऑफिस पहुंच कर न्याय की गुहार लगाते हुए बड़े ही हैरतअंगेज़ कर देने वाला मामला बताया। जहां पीड़ित ने अपने सगे भाई और भाभी पर आरोप लगाया कि उन्होंने पीड़ित की शादी की बात को कहते हुए एक युवती को दिखाया लेकिन शादी युवती की मां से करा दी जिसके चलते पीड़ित युवक एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचा।
PunjabKesari
बड़े भाई नदीम और उसकी भाभी शायदा ने मिलकर उसके साथ किया धोखा: पीड़ित
दरअसल, मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के कब्रिस्तान वाली गली, मुमताज नगर, चुना भट्टी क्षेत्र के रहने वाले अज़ीम नाम का युवक एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचा। जहां पीड़ित ने अपने बड़े भाई नदीम और भाभी शायदा के खिलाफ प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। जहां पीड़ित का आरोप है कि उसके बड़े भाई नदीम और उसकी भाभी शायदा ने मिलकर धोखे से बीती 31 तारीख को फाजलपुर गांव के रहने वाली एक तलाकशुदा महिला से करा दी। जहां पीड़ित ने बड़ी हैरतअंगेज़ कर देने वाली कहानी भी सुनाई।

पीड़ित का आरोप है कि उसके भाई और भाभी ने उसे शादी के लिए एक 20 साल की युवती दिखाई थी लेकिन पीड़ित की शादी उस युवती से ना करा कर उसकी 45 वर्षीय विधवा मां से करा दी गई। पीड़ित का आरोप है कि उसने अपने साथ हुई घटना की शिकायत थाना पुलिस से भी की लेकिन थाना पुलिस उसकी समस्या का समाधान नहीं करा पाई जिसके चलते पीड़ित ने एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित युवक को इस मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static