मेरठ हाईवे पर BJP नेता पर बेरहमी से हमला—पानी की बोतल के बिल पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, दोनों हाथ टूटे; पूरी वारदात CCTV में कैद!
punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 07:30 AM (IST)
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां नेशनल हाईवे-58 पर सोमवार देर रात पंजाबी तड़का ढाबे पर कुछ दबंग युवकों ने बीजेपी ओबीसी मोर्चा के महानगर मंत्री और ढाबा संचालक शिवम उपाध्याय पर हमला कर दिया। घटना में शिवम के दोनों हाथ गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरी घटना ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
पानी की बोतल के बिल पर हुआ विवाद
मिली जानकारी के अनुसार, देर रात कुछ कार सवार युवक ढाबे पर आए और पानी की बोतल ली। जब कर्मचारी अनुज ने पैसे मांगे तो युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। मामले को शांत कराने के लिए शिवम उपाध्याय आगे बढ़े, तभी हमलावर लाठी, डंडा और सरिए लेकर उन पर टूट पड़े। युवकों ने शिवम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिससे उनके दोनों हाथों की हड्डियां टूट गईं। इस हमले में ढाबे के अन्य कर्मचारी भी घायल हुए और उनका इलाज जारी है।
हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास हुई वारदात
यह घटना कंकरखेड़ा क्षेत्र के रोहटा फ्लाईओवर के पास पेट्रोल पंप के सामने हुई। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि हमलावर किस तरह बेखौफ होकर ढाबे में घुसते हैं और कर्मचारियों पर हमला करते हैं।
पीड़ित का आरोप
शिवम उपाध्याय ने आरोप लगाया कि घटना का वीडियो उपलब्ध होने के बावजूद पुलिस की कार्रवाई पर्याप्त तेज नहीं है। उनका कहना है कि आरोपी अब भी खुला घूम रहे हैं, जबकि वह और उनके कर्मचारी अस्पताल तथा थाना दोनों के चक्कर काट रहे हैं।
पुलिस का बयान
एसपी सिटी आयुष बिक्रम सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि कई ठिकानों पर दबिश दी गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द सुनिश्चित की जाएगी।

