बेटी दिखाकर 45 साल की विधवा मां से करा दी निकाह, युवक के अरमानों पर फिरा पानी...भागकर पहुंचा SSP ऑफिस

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 01:05 PM (IST)

मेरठ: यूपी के मेरठ जिले में एक युवक के साथ शादी के नाम पर खेला हो गया है। उसका आरोप है कि शादी से पहले एक जवान लड़की दिखाई गई थी लेकिन निकाह उस लड़की की मां से करा दी गई। अब वह युवक ने अपनी ही भाभी और भाई पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

आपको बता दें कि पूरा मामला जिले के के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र का है। जहां पर के तारापुरी का रहने वाला अजीम नामक युवक ने बुधवार को मेरठ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एक प्रार्थना पत्र सौंपा। अजीम का आरोप है कि उनके साथ शादी के नाम पर धोखा हुआ है। उन्होंने बताया कि उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है और वह अपने बड़े भाई नदीम व भाभी शायदा के साथ पैतृक घर में रहता है। 31 मार्च 2025 को ईद के दिन उसकी भाभी शायदा ने उसे यह कहकर फाजलपुर बुलाया कि उसकी शादी अपनी बड़ी विधवा बहन ताहिरा की बेटी मंतशा से करवाई जाएगी। अजीम भरोसा कर वहां पहुंचा, और उसको वहां लड़की दिखाई गई तो उसने शादी के लिए हां कर दी उसी शाम निकाह तय हो गया।

25 साल बड़ी विधवा से करा दी शादी
पीड़ित युवक ने बताया कि उसके साथ उस के भाई और भाभी में मिल कर धोखे उसकी शादी उससे 25 साल बड़ी विधवा महिला से करा दी। साथ ही विरोध करने पर दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी मिल रही हैय़। बुधवार को युवक एसएसपी से मिलने और मदद की गुहार लगाने पहुंचा। अजीम का कहना है कि उसे इंसाफ चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों ने संबंधित थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static