सुहागरात का ख्वाब देख रहा था दूल्हा, दुल्हन ने किया ऐसा कांड...भागकर थाने पहुंचा युवक

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 03:48 PM (IST)

हरदोई: यूपी के हरदोई जिले में एक युवक का अपनी दुल्हन के साथ सुहागरात मनाने के लिए तरस गया। उसका अरमान तो लुटा ही साथ में उसके घर की तिजोरी भी लुट गई। दरअसल, युवक किसी लड़की के साथ बंधन में नहीं बंधा था बल्कि एक लुटेरी के साथ फंस गया था। लुटेरी दुल्हन गिरोह का शहर कोतवाली पुलिस ने राजफाश किया है और दुल्हन समेत दो महिलाओं को गिरफ्तार कर नकदी-जेवर बरामद किए।

यहां जानिए पूरा मामला
आपको बता दें कि पूरा मामला जिले के सांडी के मुहल्ला नबावगंज का है। यहां के रहने वाले नीरज गुप्ता ने बताया कि 20 जनवरी को सांडी के बेहटी चिरागपुर का प्रमोद उसके पास आया था। पूजा नाम की युवती को अपनी पौत्री बताकर शादी करने के लिए दिखाया था। पत्नी के न होने के कारण वह शादी के लिए राजी हो गया था। दूसरे दिन कोर्ट में ले जाकर शादी के लिए दस्तावेज तैयार कराए थे। वहीं पर उसने पूजा को जेवर पहना दिए थे। वह कागज बनवाने में व्यस्त हो गया था। इसी बीच प्रमोद और पूजा दोनों जेवर लेकर फरार हो गए थे।

पुलिस के पास पहुंचा युवक
पीड़ित युवक इस घटना की शिकायत करने के लिए शहर कोतवाली पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराया। पुलिस टीम ने रविवार को लोनार के नस्यौली डामर की पूजा उर्फ सोनम, पिहानी के ग्राम सिमौर की आशा उर्फ गुड्डी, शहर कोतवाली के ग्राम चिंतापुर मजरा काजीपुर की सुनीता को गिरफ्तार किया, जबकि तीसरा आरोपी प्रमोद फरार है। तीनों के पास से दो जोड़ी पायल, एक जोड़ी कुंडल, एक नथनी, 2750 रुपये बरामद किए। 

ऐसे बनाते थे निशाना
गिरफ्तार करने के बाद जब पुलिस ने पूछताछ किया तो पता चला कि यह गिरोह अविवाहित युवको को निशाना बनाते थे। प्रमोद ऐसे युवकों की तलाश करता था। सुनीता को पूजा की मां और आशा उर्फ गुड्डी को मौसी बताकर रिश्ता तय करते थे। इससे पहले भी हरपालपुर के प्रतिपालपुर के राकेश के साथ पूजा रहती रही और एक रात में दो साथियों के साथ मिलकर राकेश को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर नकदी-जेवर लेकर फरार हुई थी। कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि तीनों को जेल भेज दिया गया है। चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static