फिल्मी गाने पर ''बुलेट रानी'' की स्टंटबाजी : घर पहुंचा 22 हजार का चालान, बाइक भी सीज, SSP ने थाने बुलवाकर लिखवाया माफीनामा
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 05:50 PM (IST)

फ़िरोज़ाबाद (अरशद अली) : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक लड़की बुलेट चला रही है और खतरनाक स्टंट कर रही है। अब ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की है। स्टंटबाजों के खिलाफ पुलिस लगातार सख्त एक्शन ले रही है। मगर फिर भी स्टंटबाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वह खुद की जिंदगी तो खतरे में डालते ही हैं, बल्कि दूसरों की भी जिंदगी के लिए खतरा पैदा कर देते हैं।
पुलिस ने काटा चालान
इस बार उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में स्टंटबाजों के खिलाफ पुलिस ने बेहद सख्त एक्शन लिया है। यहां एक युवती बुलेट पर सवार होकर खतरनाक स्टंट कर रही थी। युवती की स्टंट करती हुई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस हरकत में आ गई और युवती का 22 हजार का चालान काट दिया।
पुलिस ने बुलेट की सीज
bulletrani_3271 पर अपलोड किए गए वीडियो में युवती बुलेट पर बिना हेलमेट पहने स्टंट करती हुई दिख रही है। इस दौरान युवती डांस भी कर रही है। इस पूरे मामले पर रवि शंकर प्रसाद पुलिस अधीक्षक (शहर) ने बताया, बाइक को सीज कर दिया गया है। 22000 का चालान काटा गया है। इस तरह के मामलों में आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।