शाइन सिटी के भगोड़े CMD और MD पर 5-5 लाख का इनाम, अरबों की ठगी कर हुए फरार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 13, 2021 - 03:21 PM (IST)

लखनऊ: अरबों की धोखाधड़ी करने के मामले में शाइन सिटी ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीएमडी राशिद नसीम व उसके भाई निदेशक आसिफ नसीम पर सरकार ने 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। वहीं, गृह विभाग ने इन दोनों ठग भाइयों के अलावा कंपनी के पांच अन्य प्रमुख अधिकारियों पर भी 1-1 लाख का इनाम रखा है। इसके साथ ही पुलिस फरार चल रहे आरोपियों की तलाश कर रही है। 
PunjabKesari
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के मुताबिक, यूपी में लखनऊ समेत कई जिलों में शाइन सिटी ग्रुप का कार्यालय खोलकर 10 सालों से ठगी का कारोबार चलाया जा रहा था। इस दौरान कंपनी ने हजारों लोगों से आवासीय प्लॉट, विला, फ्लैट देने का झांसा देकर करोड़ों रुपये ठगी कर चुकी है। शाइन सिटी ग्रुप ऑफ कंपनीज के लोगों पर कैंट, सिगरा, शिवपुर समेत अन्य थानों में कुल दर्ज मुकमदों में करीब 100 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी का आरोप है। अकेले कैंट थाने में दर्ज 38 मुकदमे में निवेशकों के 80 करोड़ रुपये धोखाधड़ी का मामला है। कंपनी के खिलाफ वाराणसी, प्रयागराज, गाजियाबाद, नोएडा के अलावा दिल्ली, बिहार व अन्य प्रांतों में केस दर्ज हैं। इनमें कुल 57 लोग नामजद थे, जिसमें से 50 अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके हैं। बाकी सात अभियुक्तों में राशिद और आसिफ के अलावा आशीष कनौजिया, नितिन जायसवाल, जसीम खां, अभिषेक यादव और मो. शाहिद शामिल हैं।
PunjabKesari
गौरतलब है कि शाइन सिटी ग्रुप ऑफ कंपनीज के द्वारा ठगी करने के मामले को लेकर पुलिस ने कंपनी के सीएमडी राशिद नसीम व उसके भाई निदेशक आसिफ नसीम पर 50-50 हजार रुपए का इनाम रखी थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 5-5 लाख रुपए कर दिया गया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static