UP में बेखौफ बदमाश, मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को मारी 5 गोलियां

punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2019 - 12:58 PM (IST)

अमेठीः उत्तर प्रदेश में अपराधियों का तांडव जारी है। उन्हें तो इस बात का भी डर नहीं है कि वह पकड़े जा सकते हैं। वह खुलेआम पुलिस की व्यवस्था को चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं। ताजा मामला केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी का है। यहां मॉर्निंग वॉक पर निकले एक युवक पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

मामला कोतवाली क्षेत्र के जंगल टिकरी गांव का है। भगनपुर के रहने वाले नीरज पांडेय सुबह 7:30 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इस दौरान घात लगाए बैठे 4 बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जब युवक खेतों की तरफ भागा तो बदमाशों ने उसका पीछा करते हुए 5 गोलियां मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी असलहे लहराते हुए मौके से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने नीरज को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

सीओ पीयूष कांत राय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि भगनपुर के नीरज पांडेय पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी है। एहतियातन दो थानों की फोर्स को लगा दिया गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है, लेकिन संभावित लोगों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static