संतकबीरनगर में मिले 5 कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 45

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 06:18 PM (IST)

संतकबीरनगरः प्रवासी मज़दूरों के लगातार गांव पहुंचने के साथ ही कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है और उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में आज पांच और कोरोना पॉजिटिव मिले,जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45 हो गई।

जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धनघटा क्षेत्र के कुड़वा में हाल ही में मुंबई से आए 60 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु के बाद हुई जांच रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव मिली थी। उनके संपर्क में आए तीन और कोरोना संक्रमित पाए गए। इसका गांव पहले से ही हॉटस्पॉट है।

उन्होंने बताया कि इसी तरह बखिरा क्षेत्र के गौहनिया और महुली इलाके के सतहरा निवासी भी कोरोना संक्रमित हैं। ये सभी मुंबई से लौटे प्रवासी हैं। पुलिस इनके संपकर् में आने वालों का पता लगा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 है, जिनमें 04 की मृत्यु हो चुकी है और 25 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अभी जिले में 16 कोरोना एक्टिव हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static