आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भयानक हादसे में 5 लोगों की मौत, देखने वालों की कांपी रूह
punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 05:59 PM (IST)

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। आगरा से लखनऊ तरफ जा रही कार का अचानक टायर फट गया। टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर पलट कर दूसरी लेन में पहुंची।
दूसरी लेन में सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गई। दो कारों की भिड़ंत में मासूम समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए CHC औरास भेजा गया। वहीं गंभीर घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। हादसा उन्नाव जनपद के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर औरास थाना क्षेत्र के किलोमीटर 238 पर हुआ है।
जानकारी के अनुसार, बाराबंकी के चित्रगुप्त नगर की रहने वाले दिनेश कुमार राजपूत अपने परिवार के साथ आगरा में ताजमहल देखने गए थे। जहां आज दोपहर वापस लौटते समय औरास थाना क्षेत्र के किलोमीटर 238 के पास कार अनियंत्रित होने से दूसरी लेन में जा गिरी। वहीं, सामने से आ रही एक्सयूवी कार से जोरदार भिड़ंत हो गई।
इस हादसे में दिनेश कुमार राजपूत उनकी पत्नी अनीता सिंह साली प्रिया सिंह, प्रीति सिंह बहराइच निवासी सास की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, बेटा लक्ष्यवीर सिंह उम्र 9 साल गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज औरास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Chaitra Navratri Ashtami & Maha Navami muhurat: ये है अष्टमी और नवमी पर कंजक पूजा का शुभ मुहूर्त

Chaiti Chhath Puja 2023: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ 4 दिवसीय महापर्व संपन्न, गंगा घाट पर उमड़ा जनसैलाब

अष्टमी पर कर लें ये छोटे से उपाय, मां दुर्गा की बनी रहेगी परिवार पर कृपा

मुख्यमंत्री राहत कोष में विभिन्न बोर्ड/निगम द्वारा दी गई 130.53 करोड़ रूपए की सहायता राशि, CM नीतीश ने इस सामाजिक पहल की सराहना की