आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भयानक हादसे में 5 लोगों की मौत, देखने वालों की कांपी रूह

punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 05:59 PM (IST)

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। आगरा से लखनऊ तरफ जा रही कार का अचानक टायर फट गया। टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर पलट कर दूसरी लेन में पहुंची।

PunjabKesariदूसरी लेन में सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गई। दो कारों की भिड़ंत में मासूम समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए CHC औरास भेजा गया। वहीं गंभीर घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। हादसा उन्नाव जनपद के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर औरास थाना क्षेत्र के किलोमीटर 238 पर हुआ है। 

PunjabKesariजानकारी के अनुसार, बाराबंकी के चित्रगुप्त नगर की रहने वाले दिनेश कुमार राजपूत अपने परिवार के साथ आगरा में ताजमहल देखने गए थे। जहां आज दोपहर वापस लौटते समय औरास थाना क्षेत्र के किलोमीटर 238 के पास कार अनियंत्रित होने से दूसरी लेन में जा गिरी। वहीं, सामने से आ रही एक्सयूवी कार से जोरदार भिड़ंत हो गई। 
PunjabKesariइस हादसे में दिनेश कुमार राजपूत उनकी पत्नी अनीता सिंह साली प्रिया सिंह, प्रीति सिंह बहराइच निवासी सास की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, बेटा लक्ष्यवीर सिंह उम्र 9 साल गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज औरास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

Recommended News

static