Lucknow News: भीषण बारिश साबित हो रही जानलेवा, UP में मौसम से जुड़ी विभिन्न आपदाओं में 54 लोगों की चली गई जान
punjabkesari.in Friday, Jul 12, 2024 - 07:35 PM (IST)
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने, सर्पदंश और डूबने सहित विभिन्न आपदाओं में 54 लोगों की जान चली गई। प्रदेश के राहत आयुक्त ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये सभी मौतें 10 जुलाई को शाम 7 बजे से 11 जुलाई को शाम 7 बजे तक हुईं। राहत आयुक्त ने एक बयान में कहा कि इन 54 मौतों में से 43 मौतें आकाशीय बिजली गिरने, दो मौतें सर्पदंश और नौ मौतें डूबने की वजह से हुईं।
उनके अनुसार प्रतापगढ़ में 10 जुलाई को सबसे अधिक 12 लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई, जबकि सुल्तानपुर और चंदौली में क्रमशः 7 और 6 लोग बिजली गिरने से मर गए। उन्होंने बताया कि बिजली गिरने से प्रयागराज और फतेहपुर में 4-4 व्यक्तियों की मौत हुई जबकि हमीरपुर में दो लोगों ने ऐसी घटना में अपनी जान गंवाई।
राहत आयुक्त के मुताबिक बुधवार को उन्नाव, अमेठी, इटावा, सोनभद्र, फतेहपुर और प्रतापगढ़ में एक-एक व्यक्ति मौत बिजली गिरने से हुई जबकि अमेठी और सोनभद्र में सर्पदंश से एक-एक व्यक्ति की जान चली गयी।