वाराणसी में 6 नए केस मिलने से 58 हुई कोरोना मरीजों की संख्या

punjabkesari.in Thursday, Apr 30, 2020 - 02:50 PM (IST)

वाराणसीः कोरोना वायरस यूपी में अपना जाल बुनता जा रहा है। वाराणसी में 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। जिसके चलते वाराणसी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 58 हो गई है। 

पहला मरीज 50 वर्षीय एक व्यकि पावर लूम ऑपरेटर जैतपुरा निवासी जामिया अस्पताल से रेफेर हो कर BHU पहुंचा। 2 दिन पूर्व इसका सैंपल लिया गया था, आज पॉजिटिव पाया गया। इसके चेस्ट इन्फेक्शन है। दूसरा सिगरा थाने का पुलिस कर्मी है, जो नगर निगम चौकी पर पोस्टेड हैं। इसकी स्क्रीनिंग 3 दिन पहले थाने पर करने के बाद, सिम्पटम पाए जाने पर सैंपल लिया गया था।

तीसरा मरीज CHC शिवपुर का वार्ड बॉय है, जो 50 वर्षीय, BHU के पास का निवासी है। यह शुगर की बीमारी से ग्रसित है। चौथा पड़ाव शुजाबाद निवासी 24 वर्षीय व्यक्ति सप्त सागर मंडी के पहले पॉजिटिव व्यवसाई का कर्मचारी है। पांचवा चंदुआ छितुपुर, घंटी मिल, लंका 40 वर्षीय सिगरा थाने के पुलिस कर्मियों के कांटेक्ट से आया था। ये सिगरा थाने की नगर निगम चौकी के सामने पोस्ट आफिस में कार्यरत है और इसका थाने के कर्मियों के साथ मेलजोल था।

छठवा मरीज गोसाईं पुर मोहांव का 20 वर्षीय ट्रक कंडक्टर पॉजिटिव पाया गया है, जो मुम्बई ट्रक लेकर 10 दिन बाहर गया था। यह 2 दिन पहले लौटा था, इसे बुखार था सीधा ये ESI पहुंचा और ESI में इसकी स्क्रीनिंग और सैंपलिंग की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static