कानपुर में टीकाकरण अभियान के दौरान 6 बच्चे बीमार

punjabkesari.in Thursday, Nov 29, 2018 - 04:07 PM (IST)

कानपुरः उत्तर प्रदेश में कानपुर के नजीराबाद क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में गुरूवार को टीकाकरण के दौरान छह बच्चे बीमार हो गये। अधिकृत सूत्रों ने बताया कि कौशलपुरी में स्थित सनातन धर्म सरस्वती बालिका विद्यालय में आज बच्चों को खसरा और रुबेला का टीका लगाया जा रहा था। इस दौरान छह बच्चे बीमार हो गये। बीमार बच्चों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया जहां तीन बच्चों की हालत गंभीर बतायी गयी है।

उन्होंने बताया कि बच्चों के बीमार होने की सूचना पर टीकाकरण अभियान फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। जिले में पिछली 26 नवंबर से टीकाकरण अभियान जारी है। इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी ने टिप्पणी करने से मना कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static