शादी के 6 दिन बाद दुल्हन ने किया सनसनीखेज कारनामा, लाखों के जेवर और नकदी लेकर प्रेमी संग भागी—ससुराल वाले सकते में, पूरा गांव हैरान!
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 07:48 AM (IST)
Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक नई शादीशुदा दुल्हन महज छह दिन बाद अपने घर से लाखों रुपये के जेवर और नकदी लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।
शादी के बाद अचानक टूट गया खुशियों का माहौल
जानकारी के अनुसार, यह घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है। 22 नवंबर को अरविंद कुमार की धूमधाम से शादी हुई थी, जो हकीमपुर अनेठा गांव में संपन्न हुई। शादी के बाद परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन यह खुशी 29 नवंबर की सुबह अचानक खत्म हो गई।
दुल्हन मायके से लौटते ही फरार
परिवार के मुताबिक, दुल्हन 28 नवंबर को मायके आई थी। अगली सुबह वह बिना बताए घर से बाहर चली गई। शाम तक जब वह घर वापस नहीं आई, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। ससुराल में भी पूछताछ की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही अरुण कुमार यादव, अतर सिंह और कपिल यादव ने लड़की को गायब करने में मदद की। दुल्हन ने ससुराल से 5 से 6 लाख रुपए कीमत के जेवर, मायके से 2 से 3 लाख रुपए के जेवर और हजारों रुपए नकद लेकर फरार हुई।
पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
परिवार की शिकायत पर सैनी कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि जांच में पता चला है कि दुल्हन का शादी से पहले ही गांव के कपिल यादव के साथ प्रेम-प्रसंग था। पुलिस का मानना है कि दोनों ने पहले से योजना बनाकर फरारी की है। पुलिस मोबाइल लोकेशन और तकनीकी साधनों के जरिए दुल्हन और उसके प्रेमी की तलाश कर रही है। एसपी ने दावा किया कि जल्द ही दोनों को पकड़ लिया जाएगा।

