लखनऊ में बड़ा हादसा: पिकअप और टैंकर की जबरदस्त टक्कर में 7 लोगों की मौत, CM योगी ने हादसे पर जताया दुख
punjabkesari.in Saturday, Jun 18, 2022 - 11:22 AM (IST)

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में भीषण सड़क हादसा हो गया है। जहां पिकअप मैजिक और टैंकर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बता दें कि हादसा बंथरा थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां हादसे के बाद लंबा जाम लग गया है। वहीं इस घटना को लेकर सीएम योगी ने दुख जताया है।
मामला अतरौली थाना क्षेत्र का है, जहां लाइट मालिक बारात की बुकिंग लेकर लखनऊ के बनी-बंथरा गया था,रात मे द्वारचार करा कर पिकअप डाले से 2 बजे वापस आ रहा था तभी लखनऊ के मोहन रोड हाईवे पर तेल टैकंर से सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। पिकअप डाला मे ड्राइवर समेत 12 लोग सवार थे जिसमे चालक व रोड लाइट मलिक के बेटे सहित 7 की मौत हो गई व 5 लोग घायल हो गये,मरने वाले 4 दलेलपुर,1 पकरियाकोल,1 भिखनीखेडा,1 गोड़वा का निवासी।
पुलिस के मुताबिक टैंकर और डाले की इतनी भीषण भिड़ंत हुई, जिसमें डाला क्षतिग्रस्त हो गया और पलट गया। डाले में डीजे और जनरेटर जैसे समाने लदे हुए थे। कई लोग सामान के नीचे दब गए। पुलिस टैंकर नंबर के आधार पर टैंकर के मालिक और चालक की तलाश में जुट गई है।