पाक सेना में भारत का खौफ! हमले से पहले ही 600 अधिकारियों और जवानों ने दिया इस्तीफा...पाक सेना प्रमुख को लिखा गया पत्र वायरल
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 01:03 PM (IST)

यूपी डेस्क: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पाक और भारत के बीच युद्ध का माहौल बना हुआ है। अभी भारत के तरफ से कोई ऐसी कोई कार्रवाई भी नहीं हुई है इसके पहले ही पाक सेना में भगदड़ दिखाई दे रहा है। दरअसल, सूचना के मुताबिक 2 के भीतर ही 600 अधिकारियों जवानों ने दिया इस्तीफा दे दिया है।
मीडिया में इस बात की चर्चा चल रही है कि पाक सेना में अभी और जवान इस्तीफा देने के फिराक में हैं। इस तरह से इस्तीफों की झड़ी लगने से पाकिस्तानी सेना के उच्चाधिकारियों में खलबली मच गई है। पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों का कहना है कि अगर इन हालातों पर काबू नहीं किया गया तो हमारी सेना का मनोबल टूट जाएगा।
पाक सेना का पत्र वायरल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाक सेना 11वीं कोर के सैन्य कमांडर जनरल उमर बुखारी का एक लेटर वायरल हो रहा है जो दावा किया जा रहा है कि उन्होंने सेना चीफ असीम मुनीर को लिखा है। पिछले दो दिनों के अंदर ही पाकिस्तानी सेना में नॉर्दर्न कमांड में 100 से अधिक अधिकारी और 500 जवान भी इस्तीफा दे चुके हैं।
क्यों दे रहे इस्तीफा
इस्तीफा देने का एक और कारण बताया जा रहा है कि सैन्य कमांडरों के बार-बार बदलते आदेश, मानसिक थकान और परिवार पर बढ़ते दबाव को बताया। इस संकट का असर सीधे भारत-पाक सीमा पर दिख रहा है, जहां पैदल सेना रेजिमेंट, उत्तरी क्षेत्र की पर्वतीय बटालियन, और फ्रंट लाइन पर तैनात तोपखाना रेजिमेंट में सैनिकों की संख्या में भारी कमी आई है।