लखनऊ राष्ट्रीय लोक अदालत में 6119 मुकदमों का निस्तारण

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 11:53 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 6119 मुकदमों को निस्तारित किया गया। शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 9943 वाद नियत किए गए, जिसमें से 6119 वादों का निस्तारण किया गया। 

लोक अदालत में चेक बाउन्स मामले, बैंक रिकवरी, अपराधिक शमनीय वाद, वैवाहिक वाद, मोटर एक्सीडेंट क्लेम पिटीशन वाद, किराएदारी वाद, सुखाधिकार, व्यादेश, उत्तराधिकार आदि दीवानी वादों का भी निस्तारण किया गया। 
PunjabKesari
इस दौरान कुल 118470583/- रुपए की धनराशि जुर्माने और समझौता राशि के संबन्ध में आदेश किया गया। इसके अतिरिक्त बैंक वसूली और फाइनेन्स के प्री-लिटिगेशन स्तर पर 627 वादों का जिला न्यायालय में निस्तारण किया गया, जिनके समझौता राशि 34585620/- रुपए है। 
PunjabKesari
लखनऊ के समस्त राजस्व और चकबन्दी न्यायालयों में कुल 821 वाद निस्तारित किए गए।  जिला न्यायाधीश नरेन्द्र कुमार जौहरी ने सिविल कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत पर बड़ी संख्या में वादकारियों ने अपने मुकदमों के त्वरित निस्तारण के लिए गरमजोशी से हिस्सा लिया।  इस प्रकार लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 6119 मुकदमें निस्तारित हुए और जिनकी समझौता और जुर्माना राशि 155690093/- रुपए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static