68500 सहायक शिक्षा भर्ती में योगी का एक्शन, सचिव सुत्ता सिंह को किया निलंबित

punjabkesari.in Saturday, Sep 08, 2018 - 03:50 PM (IST)

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में सम्पन्न हुई 68,500 सहायक शिक्षकों की भर्ती परीक्षा में संज्ञान में आई अनियमित्ताओं की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है। यह समिति दोषियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए सात दिन के अन्दर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।   

PunjabKesari

उन्होंने अनियमितताओं के लिए प्रथम दृष्टया दोषी पायी गईं सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी सुत्ता सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं। निलम्बन की अवधि में इन्हें निदेशक बेसिक शिक्षा के लखनऊ कार्यालय से सम्बद्ध किया जाएगा।      

मुख्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा परिषद तथा सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद के रिक्त पदों पर अविलम्ब अधिकारियों की तैनाती किए जाने के निर्देश भी दिए हैं।  राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रमुख सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास संजय आर भूसरेड्डी इस समिति के अध्यक्ष होंगे। सर्व शिक्षा अभियान के निदेशक वेदपति मिश्रा तथा बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह को इस समिति का सदस्य नामित किया गया है।    
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Related News

static