मुजफ्फरनगर: दूषित कुट्टू के आटे से बना खाना खाने से एक ही परिवार के 7 सदस्य बीमार
punjabkesari.in Wednesday, Apr 06, 2022 - 03:09 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में नवरात्र के शुरु होते ही कुट्टु के आटे से बीमारी की खबरे लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला मुजफ्फरनगर के घढ़ीपुख़्ता क्षेत्र का है, जहां दूषित आटे से बना खाना खाने से एक ही परिवार के सात सदस्य बीमार हो गए। आनन-फानन में सभी लोगों के असपताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि भैंसवाल गांव में मंगलवार रात नवरात्रि के व्रत में कुट्टू के आटे से बना खाना खाने से एक ही परिवार के सात सदस्य बीमार हो गए, उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जाती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।