यूपी में हर्षोल्लास से मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2020 - 09:30 AM (IST)

लखनऊ: राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश में 71वां गणतंत्र दिवस अटूट श्रद्धा और हषोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह राजधानी में विधान भवन के सामने हुआ जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। परेड में सेना,केन्द्रीय बलों,पुलिस और स्कूली बच्चे की टुकड़यिां शामिल थी। अलग अलग स्कूलों ने इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों के अलावा आला अधिकारी मौजूद थे। राष्ट्र पर्व के मौके पर सरकारी विभागों और कुछ स्कूलों की मनोहारी झांकियों ने अदभुद छटा बिखेरी वहीं सेना ने टी-90 भीष्म टैंक और दूसरे आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया। परेड पर विधानभवन के ऊपर हेलीकाप्टर ने पुष्पवर्षा की।

इस साल गणतंत्र दिवस समारोह भाजपा सरकार की प्राथमिकताओं और उपलब्धियों की थीम पर आधारित था। विभिन्न विभागों की झांकियों के जरिये योगी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया गया। इस मौके पर सरकारी विभागों और और राजनीतिक दलों के कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static