एक्शन में योगी, रूस रवाना होने से पहले 8 IAS और 10 PCS के तबादलों को दी मंजूरी

punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2019 - 12:09 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। रूस रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 8 आईएएस और 10 पीसीएस अधिकारियों के तबादलों को मंजूरी दे दी है।

जानकारी के मुताबिक, सोनभद्र से हटाए गए तत्कालीन डीएम अंकित कुमार अग्रवाल को विशेष सचिव (नियोजन) बनाया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद से मुक्त होने के बाद एल. वेंकटेश्वर लू को यूपी प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी और दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान का महानिदेशक बनाया गया है। इसके अलावा कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आरके तिवारी की तैनाती के बाद आयुक्त शाखा में विशेष सचिव के रिक्त पदों पर 3 अफसरों की तैनाती कर दी है। शाहिद मंजर अब्बास रिजवी, राजेंद्र सिंह-द्वितीय व नरेंद्र प्रसाद पांडेय विशेष सचिव बनाए गए हैं।

राज्य पोषण मिशन में नियमित निदेशक की तैनाती कर दी गई है। भूमि सुधार निगम के एमडी अजय यादव को अब राज्य पोषण मिशन का निदेशक बना दिया गया है। अब वह भूमि सुधार निगम का कार्य अतिरिक्त रूप से देखेंगे। पीसीएस अधिकारी अनिल कुमार सिंह को आवास विकास परिषद लखनऊ में संयुक्त आवास आयुक्त बनाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static