कानपुर के मूलगंज विस्फोट में 8 घायल: बिना लाइसेंस पटाखों की बिक्री से हुआ हादसा, कमिश्नर बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 02:15 AM (IST)

Kanpur News: शहर के मूलगंज थाना क्षेत्र में सोमवार शाम करीब 7:30 बजे दो स्कूटी में हुए विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई। धमाका इतना तेज था कि उसकी गूंज एक किलोमीटर दूर तक सुनी गई। विस्फोट में 8 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायलों को पीजीआई रेफर किया गया है।
PunjabKesari
जांच एजेंसियां अलर्ट, आतंकी एंगल से भी हो रही जांच
धमाके की सूचना मिलते ही ATS, STF, बम निरोधक दस्ते, स्निफर डॉग टीम और स्थानीय खुफिया इकाई (LIU) को मौके पर भेजा गया। गृह विभाग ने घटना का संज्ञान लेते हुए समस्त सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य संकलन कर लिए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि धमाका सुतली बम और पटाका गन में लगने वाले कॉर्क से हुआ था। हालांकि, सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है।
PunjabKesari
अवैध पटाखे बरामद, इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू
धमाके के बाद घटनास्थल के पास अवैध पटाखों का जखीरा भी बरामद हुआ है। पुलिस ने इन्हें जब्त कर जांच में शामिल कर लिया है। पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने बताया कि, "शुरुआत में स्थानीय लोगों ने पुलिस को गुमराह किया। लेकिन जब जांच एजेंसियों को इनपुट मिले, तब मौके की बारीकी से तलाशी ली गई। पता चला कि इलाके में बिना लाइसेंस के पटाखों की बिक्री हो रही थी।" उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय थाना पुलिस और LIU टीम की लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी, साथ ही क्षेत्र में पटाखों की अवैध बिक्री पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static