UP में कोरोना संक्रमित 8 और लोगों की मौत, 297 नए मरीजों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
punjabkesari.in Sunday, Jan 24, 2021 - 07:10 PM (IST)
 
            
            लखनऊः उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित आठ और लोगों की मौत हो गई जबकि राज्य में संक्रमण के 297 नए मामले सामने आये । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी । स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित आठ और लोगों की मौत हो गयी जिससे प्रदेश में मरने वालो की संख्या बढ़कर 8617 हो गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सोनभद्र में सबसे ज्यादा दो मौतें हुई हैं। इसके अलावा कानपुर नगर, मेरठ, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, इटावा तथा मिर्जापुर में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 297 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है और इसी अवधि में 508 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सबसे ज्यादा 30 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं। इसके अलावा बस्ती में 28, वाराणसी में 15 और कानपुर नगर तथा मेरठ में 14-14 नए मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में इस वक्त कोविड-19 संक्रमित 7082 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 123673 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक 27099309 नमूनों की जांच की जा चुकी है ।


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            