स्विफ्ट डिजायर कार से 80 किलो गांजा बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार, सावन में खपाने की थी साजिश
punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 07:51 PM (IST)

अम्बेडकरनगर (कार्तिकेय द्विवेदी): जिले में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जहांगीरगंज पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने शनिवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने 80 किलो से अधिक गांजा के साथ तीन तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा। जब्त किए गए नशे की कीमत करीब 8 लाख रुपये आंकी गई है।
सिकंदरपुर रोड पर हुई दबिश, कार से गांजा बरामद
सूचना के आधार पर पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार (UP-53-AB-6849) को घेराबंदी कर रोका। कार की तलाशी में 33 बंडल गांजा, एक मोबाइल फोन, दो चाबियां, ₹3010 नकद और घटना में प्रयुक्त कार जब्त की गई।
गिरफ्तार तस्कर आजमगढ़ के रहने वाले
गिरफ्तार तस्करों में रणविजय राजभर, रामप्रवेश राजभर और अशोक यादव शामिल हैं। अशोक यादव इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे एक मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा।
उड़ीसा से लाया गया था गांजा
पुलिस जांच में सामने आया है कि तस्कर उड़ीसा से गांजा लेकर आए थे और सावन में इसकी बिक्री करने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस टीम की कार्रवाई की हो रही सराहना
इस सफल ऑपरेशन का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक अजय प्रताप सिंह ने किया। कार्रवाई में एसपी केशव कुमार के निर्देश पर टीम ने बेहतरीन तालमेल दिखाया, जिसके चलते तस्कर पुलिस के शिकंजे से बच नहीं पाए।