85 Teacher Dismissed: यूपी के इस जिले में 85 शिक्षकों की सेवा समाप्त, वसूला जाएगा करोड़ों का वेतन, FIR दर्ज
punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2024 - 06:29 PM (IST)
Teacher Dismissed: यूपी के देवरिया जिले में कई स्कूलों में तैनात 85 शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त करने का मामला सामना आया है। इतना ही नहीं उन सभी फर्जी शिक्षकों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है। बतया जा रहा है कि इन फर्जी शिक्षकों ने सरकार से तकरीबन 25 करोड़ रुपये से अधिक की सैलरी ली है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि सभी शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है और 25 करोड़ रुपये से अधिक की आरसी जारी कर दी गई है. जल्द ही इसमें व्यापक स्तर पर और कार्रवाई की जाएगी। जिन शिक्षकों ने यह नौकरी हासिल की है, उनमें से सभी के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। पूरा मामला 1999 से लेकर अब तक की भर्तियों का है।
85 शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त
श्रीवास्तव ने बताया, ’85 शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त करने के बावजूद सत्यापन और जांच की कार्रवाई चल रही है। मूल दस्तावेज के सत्यापन, फर्जी डॉक्यूमेंट के संदर्भ में ये कार्रवाई की गई है। इन सभी पर प्रथम दृष्टतया एफआईआर दर्ज है। इसके अतिरिक्त रिकवरी के लिए नोटिस जारी किया गया। लगभग 25-30 करोड़ की आरसी जारी की गई है। एसटीएफ और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी लगातार शिकायतों के तथ्यान्वेषण के लिए जांच कर रहे थे।’उन्होंने आगे कहा, ‘अभी भी कई शिक्षकों के खिलाफ जांच जारी है।’

