UP के सभी जिलों से दिल्ली के लिए चलेंगी 93 राजधानी एक्सप्रेस बसें, CM योगी कल बसों को दिखाएंगे हरी झंडी
punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 05:57 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ने के लिए परिवहन निगम (Transport Corporation) ने राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) बस सेवा (Bus Service) को दिल्ली (delhi) तक चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत प्रदेश के सभी जिलों से 93 बसें दिल्ली तक चलेगी। कल यानि 2 जून को सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) इन बसों को हरी झंडी दिखाएंगे।
UP के सभी जिलों से दिल्ली के लिए चलेंगी बसें
यूपी में परिवहन निगम अब राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा का दायरा बढ़ाने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की मंशा पर 93 बसों को सभी जिलों से दिल्ली तक चलाया जाएगा। इतना ही नहीं दिल्ली से दूर के जिलों में इन बसों की संख्या दो-दो होंगी, जिससे कि संचालन में और आसानी हो।
सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है यह योजना
बता दें कि कल मुख्यमंत्री इन सेवाओं को कालीदास मार्ग स्थित सीएम आवास से हरी झंडी दिखाएंगे। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान नए सिरे से तैयार किये गए कुछ बस डिपो का भी उद्घाटन किया जाएगा। परिवहन निगम के प्रवक्ता अजीत सिंह ने बताया कि सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में से यह योजना एक है। लोगों को आसान और सस्ती परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराई जा रहीं हैं।
सामान्य बसों से 10 फ़ीसदी अधिक होगा किराया
गौरतलब है कि राजधानी एक्सप्रेस का किराया सामान्य बस सेवा से 10 फीसदी अधिक होता है। क्योंकि इन बसों का स्टॉपेज कम होता है और ये अन्य बसों की तुलना में तेज चलती हैं और कम समय में पहुंचाती हैं। अधिकारियों ने बताया कि सभी जिलों को प्रदेश की राजधानी से जोड़ने के बाद अब दिल्ली के लिए इस सेवा को शुरू किया जा रहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Radha Ashtami: राधा अष्टमी पर 3 शुभ योग, इस शुभ मुहूर्त में बरसेगी बरसाने वाली की कृपा

Radha Ashtami: आज है श्रीकृष्ण को प्राणों से भी प्रिय राधारानी का जन्मोत्सव, पढ़ें कथा

Breaking : रेल यात्री जरा ध्यान दें! 5 दिनों के लिए बंद रहेंगी ट्रेनें, कई Divert