Ballia: दुर्लभ सुंदरी प्रजाति के 97 कछुए ले जा रहे थे पश्चिम बंगाल, पुलिस ने 3 तस्करों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2023 - 02:52 PM (IST)

बलिया(मुकेश मिश्रा): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया (Ballia) जंक्शन स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने आजमगढ़ (Azamgarh) से पश्चिम बंगाल (West bengal) ले जाए जा रहे दुर्लभ प्रजाति के 97 कछुए (Turtle) बरामद किए हैं। इस मामले में तीन कथित तस्करों (Smuggler) को गिरफ्तार (Arrested) कर सोमवार को जेल (Jail) भेज दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इन कछुओं (Turtle) को तस्करी कर विदेश में बेचा जाता है, जहां इनसे दवा और सौंदर्य प्रसाधन बनाए जाते हैं।

PunjabKesari

पुलिस को तलाशी को दौरान दुर्लभ सुंदरी प्रजाति के 97 कछुए मिले
मिली जानकारी के मुताबिक, जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक वी के सिंह ने सोमवार को बताया कि बलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से एक बोरे और बैग से सुंदरी प्रजाति के 97 कछुए बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि होली के त्योहार को देखते हुए पुलिस रविवार को निरीक्षण कार्य कर रही थी, तभी बलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के पूर्वी छोर पर एक बोरा और थैला लिए कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए। सिंह के मुताबिक, इन लोगों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, मगर उन्हें पकड़ लिया गया और बाद में बोरे व बैग की तलाशी लेने पर उनमें दुर्लभ सुंदरी प्रजाति के 97 कछुए मिले।

PunjabKesari

तस्कर कछुओं को आजमगढ़ से खरीदकर ले जा रहे थे पश्चिम बंगाल
सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके से पश्चिम बंगाल के रहने वाले बाकी मंडल और महेंद्र प्रताप साह के साथ ही अंबेडकरनगर निवासी हेमंत को गिरफ्तार किया है। सिंह के अनुसार, कथित कछुआ तस्करों ने प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे कछुओं को आजमगढ़ से खरीदकर पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे। अधिकारी के मुताबिक, आरोपियों ने बताया कि प्रयागराज सहित कई स्थानों से कछुओं को इकट्ठा कर बंगाल और असम पहुंचाया जाता है, जहां से उन्हें विदेश में ले जाकर बेच दिया जाता है। सिंह के अनुसार, आरोपियों ने बताया कि विदेश में इन कछुओं का इस्तेमाल दवा और सौंदर्य प्रसाधन के निर्माण में किया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static