समलैंगिक संबंध में हत्या की ‘फिल्मी किलर कहानी’, खुलासा होने के बाद पुलिस के भी उड़े होश

punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 12:55 PM (IST)

शामली: उत्तर प्रदेश का जनपद शामली, जहां रिश्तों की आड़ में छुपे एक खौफनाक सच ने पूरे इलाके को दहला दिया है… दोस्ती, प्यार और धोखे की इस कहानी का अंत खून से लथपथ लाश पर हुआ, और वजह थी समलैंगिक रिश्तों पर उठा एक सवाल।

जी हां, जिस दोस्ती पर भरोसा था, वही दोस्त कातिल बन गया, जिसने चाकुओं से गोदकर अपने ही साथी की बेरहमी से हत्या कर दी,,, वारदात के बाद इलाके में माहौल इतना बिगड़ा कि जातीय तनाव की स्थिति बन गई…लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि इस हत्याकांड के पीछे 70 साल का बुजुर्ग प्रेमी था… जिसके साथ पुलिस ने उसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है… खून से सनी साजिश के दोनों हथियार चाकू और मोबाइल फोन बरामद हो चुके हैं।

आपको बता दें कि पूरा मामला थाना झिंझाना क्षेत्र का है जहाँ के ऊन भाऊ खेड़ा मार्ग स्थित एक आम के बाग में बीते दिन एक युवक का शव मिलने सनसनी फैल गई थी और मृतक की बाइक सड़क पर पड़ी मिली थी,,, जहां पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी,,, मृतक की पहचान मनीष निवासी गांव भाऊ खेड़ा थाना झिंझाना के रूप में की गई थी।  जाँच की शुरुआत में पुलिस को मामला किसी महिला से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा था,,, जिसको लेकर हत्या की गई हो लेकिन जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो परत दर परत सारी बातें सामने आ गई और जब पुलिस के सामने पूरे कहानी आई तो खुद पुलिस ही भोचक्का रह गई।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए हत्यारोपी राजवीर ने बताया है कि वह समलैंगिक है और पिछले काफी समय से उसके मृतक मनीष के साथ संबंध थे लेकिन कुछ दिन पहले राजवीर की दोस्ती मुज़फ्फरनगर के थाना तीतावी थाना क्षेत्र के गाँव पीपलहेड़ा निवासी साहिल नामक युवक से हो गई और वह उसके साथ भी संबंध बनाने लगा,,,, जब यह बात मृतक मनीष को पता चली तो वह दोनों हत्यारोपियों को धमकी देने लगा कि वह उन दोनों की यह करतूत सबको बताएगा...जिसके चलते दोनों आरोपी परेशान रहने लगे और दोनों ने मनीष की हत्या करने की योजना बना डाली और योजना के तहत बीती 30 जून को साहिल और राजवीर बाइक पर सवार होकर मनीष के घर गए,,,,लेकिन उस वक्त वह घर पर मौजूद नहीं था। जब मनीष को उक्त मामले के बारे में पता चला तो वह उन दोनों को तलाश करता हुआ एक आम के बाग में आ गया और आते ही उसने झगड़ा शुरू कर दिया। जिसके बाद योजना के अनुसार राजवीर ने मनीष के हाथ पकड़ लिए और साहिल ने मनीष के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया,,,,जिसके बाद दोनों हत्यारोपी मौके से फरार हो गए।

दोस्ती, मोहब्बत और राज़
दोस्ती, मोहब्बत और राज़… जब इन तीनों के बीच शक, लालच और डर घुल जाए, तो अंजाम हमेशा खौफनाक होता है। शामली की ये कहानी सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि उस सामाजिक सच्चाई की गवाही है, जहाँ छुपे रिश्ते, छुपे सच और टूटे भरोसे… कभी-कभी मौत की कहानी लिख देते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static