आगरा में महागठबंधन को लगा बड़ा झटका, BSP के 3 और रालोद का एक पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2019 - 11:00 AM (IST)

आगरा(बृज भूषण): आगरा में महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद बहुजन समाज पार्टी के 3 पूर्व विधायक और राष्ट्रीय लोकदल के एक पूर्व विधायक राज बब्बर की अगुवाई में कांग्रेस में शामिल हो गए।

बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, सूरज पाल सिंह, भगवान सिंह कुशवाहा और राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व विधायक डॉ. अनिल चौधरी हैं। इनके अलावा आगरा में अपनी पहचान रखने वाले केशव दीक्षित ने भी बहुजन समाज पार्टी का दामन छोड़ कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।

इस दौरान मुरादाबाद का रण छोड़कर फिर से फतेहपुर सीकरी से किस्मत आज़मा रहे राज बब्बर ने कहा कि मैं अपने घर पर लड़ने नहीं आया हूं बल्कि चुनाव में खड़े होने आया हूं। आगरा की जनता ने मुझे पहले भी आशीर्वाद दिया है और आज आशीर्वाद देने के लिए और सेवा के लिए मुझे मेरे साथियों ने कहा तो मै यहां पर आया हूं। अपने साथियों के सहयोग से दुबारा आगरा के जनता के लिए काम करने आया हूं।   

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static