‘मेरे खिलाफ बड़ी साजिश रची गई है’… सस्पेंड डिप्टी SP ऋषिकांत शुक्ला ने आरोपों पर दी सफाई, कहा- ‘अखिलेश दुबे से सिर्फ प्रोफेशनल रिश्ता था’

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 08:09 PM (IST)

Kanpur News: आय से अधिक संपत्ति के मामले में निलंबित किए गए डिप्टी एसपी ऋषिकांत शुक्ला ने पहली बार मीडिया के सामने आकर अपने ऊपर लगे आरोपों को “साजिश” बताया है। उन्होंने कहा कि वह सभी जांचों का सामना करने को तैयार हैं और सच्चाई जल्द सामने आ जाएगी। एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में शुक्ला ने कहा कि उन्होंने कानपुर में रहते हुए कई बड़े अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की, कई गैंगों का सफाया किया और कुछ का एनकाउंटर भी किया। “संभव है कि उसी का परिणाम है कि आज मेरे खिलाफ एक बड़ी साजिश रची जा रही है।”

अखिलेश दुबे से संबंधों पर दी सफाई
ऋषिकांत शुक्ला ने कहा कि अखिलेश दुबे से उनके “सिर्फ पेशेवर संबंध” थे। “मैं उनसे केवल लीगल एडवाइज लेने के लिए मिलता था। मैं पुलिस अधिकारी हूं और वह अधिवक्ता हैं। इससे आगे कोई रिश्ता नहीं है।” उन्होंने कहा कि उनके बेटे के नाम किसी भी कंपनी या संपत्ति की बात “पूरी तरह झूठी” है।

‘100 करोड़ की प्रॉपर्टी’ पर क्या कहा?
विजिलेंस जांच में आरोप है कि ऋषिकांत शुक्ला ने 100 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की है। इस पर शुक्ला ने कहा कि जिन संपत्तियों को उनकी बताई जा रही हैं, वे उनके मित्र देवेंद्र दुबे के नाम से जोड़ी जा रही हैं। “देवेंद्र दुबे ने खुद सोशल मीडिया पर साफ किया है कि उनके नाम से कोई दुकान या प्रॉपर्टी नहीं है। न मेरे और न उनके अकाउंट से कभी किसी तरह का ट्रांजेक्शन हुआ है।”

‘मनोहर शुक्ला गैंगस्टर का रिश्तेदार’
ऋषिकांत शुक्ला ने कहा कि उनके खिलाफ आरोप लगाने वाले मनोहर शुक्ला, कुख्यात माफिया श्री प्रकाश शुक्ला के रिश्तेदार हैं। “मैंने कई गैंगस्टरों का एनकाउंटर किया है। हो सकता है कि उसी वजह से मेरे खिलाफ झूठी कहानी गढ़ी जा रही हो।” उन्होंने कहा कि कानपुर में गठित SIT ने उन्हें अभी तक किसी भी प्रकार की पूछताछ या नोटिस नहीं भेजा है।

कौन हैं ऋषिकांत शुक्ला?
देवरिया जिले के रहने वाले ऋषिकांत शुक्ला 2021 बैच के PPS अधिकारी हैं। उनका जन्म 7 जुलाई 1968 को हुआ था। कानपुर नगर में वह लंबे समय तक तैनात रहे और वर्तमान में भोगांव (मैनपुरी) में सीओ पद पर कार्यरत थे, जब उन पर कार्रवाई हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

static