अमेठी में मुरमुरा भूनने के विवाद में खूनी लड़ाई, फावड़े से किया जानलेवा हमला – युवक की दर्दनाक मौत; इलाके में सनसनी!
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 12:20 PM (IST)
Amethi News: अमेठी में लाई (मुरमुरा) भूनने को लेकर मामूली विवाद अचानक खूनी संघर्ष में बदल गया। जहां एक दुकानदार ने दो युवकों पर तेजधार फावड़ा से हमला कर दिया। इस हमले में एक युवक राहुल यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी दुकानदार को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया है।
क्या हुआ था?
मामला अमेठी के भाऊसिंहपुर गांव के पास मंगलवार देर शाम का है। मृतक राहुल यादव (25) अपने दोस्त चंदन विश्वकर्मा के साथ नाना के घर आया था। दोनों अमेठी-कालिखान खुरदिया मोड़ के पास शराब की दुकान के पास स्थित लाई की दुकान पर गए थे। इस दुकान को अशोक कुमार कश्यप चलाते हैं। लाई भूनने के दौरान राहुल और दुकानदार के बीच मामूली कहासुनी हुई, जो जल्दी ही बड़े झगड़े में बदल गई। गुस्से में आकर दुकानदार अशोक कुमार कश्यप ने तेजधार फावड़े से दोनों युवकों पर हमला कर दिया।
हमले में राहुल यादव की मौत
इस हमले में राहुल यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त चंदन विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चंदन को संग्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही अमेठी की पुलिस और एसपी अपर्णा रजत कौशिक मौके पर पहुंची। उन्होंने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी दुकानदार अशोक कुमार कश्यप को पकड़ने के लिए कई टीमें लगा दी हैं। एसपी ने बताया कि फिलहाल इलाके में स्थिति सामान्य बनी हुई है।
परिवार में मातम
राहुल यादव की अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की पूरी छानबीन कर रही है और जल्द आरोपी को पकड़ने का दावा कर रही है।

