म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर, फेमस सिंगर की दर्दनाक मौत, 11 दिनों तक वेंटीलेटर पर रहने के बाद हारे जिंदगी की जंग; काश पत्नी की बात मान ली होती...
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 04:10 PM (IST)

UP News : पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आई है। ‘शानदार’, ‘काली केमेरो’ और ‘मुच्छ ते माशूक’ जैसे सुपरहिट गानों से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले मशहूर सिंगर राजवीर जवंदा (Rajvir Jawanda) का 35 साल की उम्र में निधन हो गया है। राजवीर जवंदा 27 सितंबर को भयानक सड़क हादसे का शिकार हुए थे। करीब 11 दिनों तक वेंटीलेटर पर रहकर जिंदगी और मौत के बीच जूझने के बाद 8 अक्टूबर को उन्होंने आखिरी सांस ली। उनकी मौत की खबर ने पूरे पंजाब को सदमे में डाल दिया है।
सड़क पर भिड़े सांड बने काल का कारण
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर राजवीर जवंदा का एक्सीडेंट हिमाचल प्रदेश के पिंजौर-नालागढ़ रोड पर हुआ था। बताया जा रहा है कि सड़क पर अचानक दो सांड आपस में लड़ने लगे। इनसे बचने की कोशिश में राजवीर का नियंत्रण उनकी गाड़ी पर से हट गया और वह सामने से आ रही बोलेरो से टकरा गए। हादसे के बाद उन्हें गंभीर हालत में फॉर्टिस अस्पताल (हिमाचल प्रदेश) में भर्ती कराया गया था। लगातार इलाज और प्रार्थनाओं के बावजूद, राजवीर ने जिंदगी की जंग हार दी।
पत्नी और मां ने रोका था - लेकिन नहीं माने राजवीर
राजवीर जवंदा के करीबी दोस्तों ने बताया कि हादसे वाले दिन उनकी पत्नी और मां ने उन्हें घर से बाइक लेकर निकलने से मना किया था। लेकिन राजवीर ने उनकी एक न सुनी। अपनी बीएमडब्ल्यू बाइक लेकर घर से रवाना हो गए और कुछ ही घंटों बाद उनके एक्सीडेंट की खबर आ गई। इस दर्दनाक वाकये ने सिर्फ उनके परिवार को ही नहीं बल्कि पूरे संगीत जगत को झकझोर कर रख दिया है। दोस्तों ने कहा,“काश उस दिन वो रुक जाते... उनकी पत्नी ने बहुत समझाया था, लेकिन उन्होंने कहा – बस थोड़ी देर में लौट आऊंगा।”
संगीत जगत में शोक की लहर
राजवीर जवंदा के निधन की खबर फैलते ही पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। गायक गुरदास मान ने लिखा -“राजवीर की मुस्कान और आवाज़ हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेगी। वाहेगुरु उनकी आत्मा को शांति दे।” इसके अलावा दिलजीत दोसांझ समते कई मशहूर कलाकारों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है।