वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे इंडस्ट्री के मशहूर पंजाबी सिंगर, भयानक एक्सीडेंट में सिर-रीढ़ की हड्डी में लगीं गंभीर चोटें, हादसे के बाद आया हार्ट अटैक

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 02:37 PM (IST)

UP Desk : पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवांडा को भयानक एक्सीडेंट में सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई हैं। उनकी बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। कहा जा रहा है कि सिंगर मोटरसाइकिल पर बद्दी से शिमला जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, हिमाचल के बद्दी क्षेत्र के पास बाइक का नियंत्रण खो जाने के चलते यह हादसा हुआ। 

मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में हैं सिंगर 
इस खबर के सामने आने के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, कहा जा रहा कि सिर पर आई गंभीर चोटों के चलते सिंगर का ब्रेन डेड हो गया है। हालांकि अभी किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। दुर्घटना के बाद उन्हें तुरंत फोर्टिस अस्पताल मोहाली ले जाया गया है, जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट भी हुआ है। 

दमदार आवाज के लिए जाने जाते हैं राजवीर जवांडा 
बता दें कि राजवीर जवांडा का नाम पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी दमदार आवाज और लोकधुनों से प्रेरित गीतों के लिए जाना जाता है। जवांडा ने अपने सुपरहिट गाने “कंगनी” से खास पहचान बनाई। इसके अलावा उन्होंने “मेरा की कसूर,” “शौकीन,” “पटियाला शाही पग,” और “सरदारी” जैसे गीतों से भी अपार लोकप्रियता हासिल की। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static