डंपर की टक्कर से उड़ी जिंदगियां: सड़क हादसे में देवर भाभी की मौत, परिजनों में मची चीखपुकार

punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 02:41 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। कन्वेंशन सेंटर तिराहे पर एक तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार देवर भाभी गंभीर रुप से जख्मी हो गए। सूचना मिलते ही थाना स्थानीय पुलिस बल घटनास्थल पर पहुचीं। घायल अवस्था में दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान गगन जोशी (25 वर्ष), पुत्र स्व. घनश्याम जोशी निवासी ओल्ड हैदरगंज, जोशीटोला, थाना बाजारखाला और रेखा जोशी (32 वर्ष), पत्नी मिथुन जोशी के रूप में हुई है। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतकों के शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static