बागपत में अचानक सड़क पर मचा हड़कंप—ड्रम में फंसे सांड को देखकर लोग दंग, फिर आगे जो हुआ उसने पूरा शहर हिला दिया!
punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 06:35 AM (IST)
Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत शहर में सोमवार को एक बेहद अजीब और चौंकाने वाली घटना देखने को मिली। सोनीपत–मेरठ रोड पर घूम रहे एक सांड का सिर अचानक सड़क किनारे पड़े एक बड़े ड्रम में फंस गया। ड्रम इतना कस गया कि सांड का पूरा सिर और सींग तक अंदर चले गए, जिससे वह बेकाबू होकर दौड़ने लगा।
लोगों में अफरा-तफरी
शुरू में किसी को समझ नहीं आया कि सड़क पर अचानक भगदड़ क्यों मच गई है। वाहनों ने ब्रेक मार दिए, लोग इधर-उधर भागने लगे और कुछ दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर दूर भाग गए। जब लोगों ने पास जाकर देखा तो सब हैरान रह गए—सड़क पर एक सांड तेज रफ्तार से दौड़ रहा था और उसके सिर पर बड़ा ड्रम चढ़ा हुआ था।
सांड की बेचैनी, लोग सहमे
ड्रम फंसने की तकलीफ से सांड कभी तेज दौड़ता, तो कभी लड़खड़ाकर गिर जाता। यह देखकर कई लोग डर गए, जबकि कुछ लोग मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने में लग गए। करीब कुछ मिनट तक सड़क पर पूरा माहौल अफरा-तफरी वाला बना रहा और गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई।
युवाओं ने दिखाई हिम्मत
इस बीच वहां मौजूद कुछ युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए सांड को काबू में करने की कोशिश की। मौका तब मिला जब सांड एक बार फिर गिर पड़ा। युवकों ने दौड़कर उसे पकड़ा और ड्रम निकालने की कोशिश शुरू की। सांड की ताकत और ड्रम की जकड़न की वजह से यह काम आसान नहीं था, लेकिन काफी मेहनत के बाद आखिरकार वे ड्रम निकालने में सफल हो गए।
ड्रम निकलते ही राहत की सांस
ड्रम निकलते ही सांड ने गहरी सांस ली और कुछ पल तक वहीं खड़ा रहा। फिर धीरे-धीरे उठकर सड़क किनारे चला गया। मौजूद लोगों ने भी राहत की सांस ली और युवाओं की बहादुरी की सराहना की।
वीडियो हुआ वायरल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। लोग जहां सांड की हालत देखकर सहम गए, वहीं युवकों की इंसानियत और साहस की खूब तारीफ कर रहे हैं।

