श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रेलर से भिड़ी: दो श्रद्धालुओं की मौत, पंजाब से दर्शन के लिए अयोध्या जा रही थी बस

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 05:41 PM (IST)

जौनपुर: जिले में बक्शा थाना क्षेत्र के वाराणसी सुल्तानपुर राजमार्ग पर चकमिर्जापुर गांव के पास काशी से अयोध्या जा रही मिनी बस की उसके आगे चल रहे एक अन्य वाहन (ट्रेलर) से भिड़ंत हो गयी जिससे चालक सहित दो यात्रियों की मौत हो गई एवं दस अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि बस में सवार ये सभी श्रद्धालु फिरोजपुर पंजाब के निवासी हैं। बक्शा के थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, सिपाहियों के साथ मौके पर पहुचे तथा उन्होंने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी।

पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में पुलिस ने आवागमन को सुचारू करवाया। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर देवेश सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात करीब एक मिनी बस से श्रद्धालु वाराणसी से अयोध्या जा रहे थे, उसी बीच चकमिर्जापुर गांव के पास सामने से जा रहे एक अन्य वाहन (ट्रेलर) से आगे निकलने के प्रयास में उनकी बस उससे जा टकराई। जिससे चालक और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि टक्कर इतना भीषण थी कि करीब 37 वर्षीय चालक तर्कशील सिंह बुरी तरह फंस गया तथा जब तक पुलिस उसे और 70 वर्षीय हरदयाल चंद की मदद करती, तबतक उनकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि अन्य सभी सभी घायलों का जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static