दुष्कर्म का आरोपी बदमाश एनकाउंटर में ढेर, बेटे की मौत पर पिता ने जताई खुशी बोले- लावारिस में दफना दो...

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 07:06 PM (IST)

मेरठ: जिले में दो मासूम बच्चियों से दुष्कर्म सहित सात संगीन आपराधिक मामले में आरोपी को बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। वहीं मृतक बदमाश के पिता ने अपने बेटे के शव को लेने से इनकार कर दिया है। उन्होंने पुलिस एनकाउंटर में हुई बेटे की मौत पर खुशी जताई है। पिता ने कहा बेटे को लावारिस में दफना दो।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया आरोपी पर दो मासूम बच्चियों से दुष्कर्म सहित सात संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस से मुठभेड़ सरूरपुर थाना क्षेत्र में सरधना-बिनोली मार्ग के पास हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच के दौरान एक संदिग्ध युवक को रुकने का इशारा किया, मगर युवक ने पुलिस पर गोलियां चला दीं।

ताडा के अनुसार पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया, वहीं मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी की बुलेटप्रूफ जैकेट में भी गोली लगी जिससे वह बाल-बाल बच गया। ताडा ने बताया कि घायल अवस्था में पकड़े गए आरोपी की पहचान शहजाद उर्फ निक्की (35) के रूप में हुई है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह मेरठ के मोहम्मदपुर साकिस्त गांव का रहने वाला था।

एसएसपी के अनुसार शहजाद पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह नौ महीने से फरार था। वह हाल में पांच वर्ष की एक बालिका से दुष्कर्म के मामले में वांछित था। इससे पहले भी वह एक अन्य बालिका से दुष्कर्म के आरोप में जेल जा चुका था। उन्होंने बताया कि शनिवार रात उसने पीड़ित बच्ची के परिजनों को मुकदमा वापस लेने की धमकी दी थी और उनके घर पर गोलियां भी चलायी थीं। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static