साइबर ठग ने मरीज बनकर डॉक्टर को किया कॉल, Whatsapp पर QR कोड साझा करना पड़ा भारी, लगा ढाई लाख का चूना, UPI यूजर्स भूलकर भी ना करें ये गलती

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 03:58 PM (IST)

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक साइबर ठग ने मरीज बनकर एक चिकित्सक से कथित तौर पर करीब ढाई लाख रुपये की धोखाधड़ी की। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, यह घटना आठ सितंबर को उस समय घटी जब शाहपुर में बशरतपुर (पूर्व) निवासी चिकित्सक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव से एक व्यक्ति ने खुद को मरीज बताते हुए इलाज के संबंध में सलाह मांगी। सलाह लेने के बाद व्यक्ति ने भुगतान के लिए क्यूआर कोड देने का अनुरोध किया। जिस पर डाक्टर श्रीवास्तव ने व्हाट्सऐप के जरिए कोड साझा किया। 

इसके तुरंत बाद उनके पंजाब नेशनल बैंक के खाते से 2,48,687 रुपये निकलने का अलर्ट आया। ठगे जाने का एहसास होने पर चिकित्सक ने साइबर अपराध पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और शाहपुर थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। शाहपुर थाने के प्रभारी नीरज राय ने कहा कि साइबर अपराध विशेषज्ञ जांच में सहयोग कर रहे हैं। संदिग्ध व्यक्तियों के बैंक खाते पर रोक लगा दी गई है और उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। 

भूलकर भी ना करें ये गलती 
UPI के माध्यम से बहुत से लोगों के साथ साइबर ठगी हो चुकी है। अगर कोई आपको ऐप पर पेमेंट रिक्वेस्ट भेजता तो उसे डिक्लाइन कर दें। साथ ही OTP आदि बिल्कुल भी शेयर ना करें। अनजान नंबर से आने वाले लिंक आदि पर क्लिक ना करें। अनजान लिंक की मदद से कभी भी मोबाइल में कोई भी ऐप इंस्टॉल ना करें। किसी अनजान शख्स के साथ UPI आईडी शेयर ना करें। साइबर ठग इसका इस्तेमाल करके आपके बैंक खाते में सेंधमारी कर सकते हैं। ये उनकी बड़ी चाल हो सकती है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

static