वाह रे सिस्टम... चित्रकूट में मुर्दे ने दिया बच्चे को जन्म! कहानी सुनकर चकरा जाएगा आपका भी दिमाग

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 03:05 PM (IST)

Chitrakoot News, (वीरेंद्र शुक्ला): उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे कि क्या मुर्दे भी बच्चा पैदा कर सकते है। जी हां आज हम आपको ऐसी खबर बताने जा रहे है जिसको सुनकर सब सोच में पड़ जाएंगे। क्या कभी आपने सुना है कि मुर्दे भी बच्चे पैदा करते हैं अगर नहीं सुना है तो देख लीजिए चित्रकूट में मुर्दे भी बच्चे पैदा कर रहे है। ऐसा हम नहीं कह रहे है बल्कि चित्रकूट के अधिकारी ही मुर्दों के बच्चे पैदा करने का सर्टिफिकेट देकर उसकी बेशकीमती जमीन दूसरों के नाम करा रहे हैं। अब मुर्दा इंसान अपने आपको जिंदा होने की गुहार लगाने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा है और कह रहा है साहब मैं जिंदा हूं।
PunjabKesari
मृत्यु का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर जमीन की वरासत
बता दें कि चित्रकूट जनपद के तहसील कर्वी के सीतापुर निवासी कल्लू उर्फ कन्नू कुशवाहा ने बताया कि वह रोजगार के लिए मध्य प्रदेश के जनपद सतना के कोठी में रहता है। गांव आने पर तहसील से खतौनी की नकल निकलवाया तो पता चला कि मेरी बेशकीमती जमीन को लेखपाल सहित अन्य अधिकारियों ने जमीन की बिना जांच पड़ताल किए ही मेरी जमीन को गैर बिरादरी युवक के नाम वरासत कर दिया है। पीड़ित ने बताया कि गांव निवासी कुट्टू रैकवार ने 1959 में मेरे मृत्यु का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर करीब एक बीघा जमीन अपने नाम वरासत करा लिया है। जिसमें एक महिला व पुरुष ने फर्जी गवाही भी दी है। उसने आरोप लगाया कि हल्का लेखपाल ने बिना मौके पर गए ही झूठी रिपोर्ट लगाया है। जिसके बाद वरासत की गई है।
PunjabKesari
पिता की मौत के 7 साल बाद बेटा कैसे हो गया ?
अधिवक्ता राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि कुट्टू रैकवार ने न्यायालय में जो कागजात जमा किया है। उसमें उसके पिता की मृत्यु 1959 में हो गई है। जबकि कुट्टू रैकवार के आधार कार्ड में उसकी जन्मतिथि 1966 दर्ज है। अब सवाल यह है कि पिता की मौत के सात साल बाद बेटा कैसे हो गया। इसका मतलब तहसील के अधिकारियों ने फर्जी तरीके से वरासत की है। लेखपाल आलोक मिश्रा ने बताया कि नायब तहसीलदार न्यायालय से आदेश आया था, उसी पर मैंने रिपोर्ट लगाई है। बिना मौके पर गए रिपोर्ट लगाने व जन्मतिथि के संबंध में कोई जवाब नहीं दिया। नायब तहसीलदार मंगल यादव ने बताया कि लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर ही वरासत हुई होगी। पीड़ित ने प्रार्थना पत्र दिया है तो इसकी चांच की जाएगी। साथ ही गलत मिलने पर फर्जी वरासत कराने वाले और संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
PunjabKesari
वहीं जिलाधिकारी शिवशरण अप्पा जी एन ने तत्काल मामले को संज्ञान लेते हुए लेखपाल को निलंबित कर दिया और इस प्रकरण में जांच में और भी जो अधिकारी दोषी पाएं जाएंगे उनके खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static