Bareilly News: फरियाद सुन रहे SSP बुलेट की तेज आवाज सुनकर हुए नाराज,पीड़ित का 11 हजार का करवा दिया चालान
punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 05:57 PM (IST)
Bareilly News, (मो. जावेद खान): उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाकर टशन दिखाने वाले सावधान हो जाएं। अब ऐसे बुलेटबाज पर एसएसपी सख्त हो गए हैं। इसी क्रम में एसएसपी आफिस में तेज आवाज वाली बुलेट लेकर आए फरियादी का 11 हजार रुपये का चालान काटा गया है।
एसएसपी अनुराग आर्य दफ्तर में बैठे लोगों की फरियाद सुन रहे थे। इस दौरान एक बुलेट बाइक की तेज आवाज ने उनका ध्यान भटका दिया। उसके बाद एसएसपी ने एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान को बुलेट का चालान करने का आदेश दिया। एसएसपी के आदेश के बाद ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक सवार का 11 हजार रुपये का चालान कर दिया।
पीड़ित सुभाषनगर का रहने वाला है। वह किसी मामले में एसएसपी अनुराग आर्य के दफ्तर में फरियाद लेकर आया था। लेकिन उसका 11 हजार रुपये का चालान कट गया। यह घटना ऐसे खुलेट सवार के लिए सबक हैं, जो अपनी बाइक में तेज आवाज वाला साइलेंसर लगवा लेते हैं। ट्रैफिक विभाग ने युवक का 11 हजार रुपये का चालान कर दिया। इसके साथ ही उसकी बुलेट में लगा तेज आवाज वाला साइलेंसर को भी निकाल दिया। इस घटना से वहां हडकंप मच गया।