सेहत के साथ खिलवाड़! बरेली में MCdonald’s ने फ्रेंच फ्राइज़ में ग्राहक को परोसा सड़ा हुआ आलू, विरोध करने पर गढ़ी कहानी

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 06:34 PM (IST)

Bareilly News, (मो. जावेद): उत्तर प्रदेश के बरेली- पीलीभीत बायपास रोड स्थित फिनिक्स मॉल के मैकडॉनल्ड में फ्रेंच फ्राइज के नाम पर सड़ा हुआ आलू परोसा जा रहा है। जब ग्राहक ने इसका इसका विरोध किया तो मैकडॉनल्ड के कर्मचारियों ने कहा कि ज्यादा फ्राई होने की वजह से काला हो गया है और उसको टेबल से उठा कर ले गए। जबकि उसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है की आलू सड़ा हुआ था जिसको फ्राई करके ग्राहक को परोस दिया गया।
PunjabKesari
गुरुवार की रात लगभग दस बजे के करीब एक स्थानीय ग्राहक ने मैकडॉनल्ड से बर्गर फ्रेंच फ्राइस का ऑर्डर किया था। फ्रेंच फ्राइज में एक पीस सड़ा हुआ निकला जिसमें से बदबू आ रही थी। जब ग्राहक ने कंपनी के मैनेजर को बुलाकर उसकी शिकायत की तो सबसे पहले तो उन्होंने उसको टेबल पर से उठा लिया। उसके बाद तर्क दिया कि ज्यादा फ्राई होने की वजह से काला पड़ गया है। जबकि उस टुकड़े में से अजीब सी दुर्गंध आ रही थी।
PunjabKesari
बता दें की मैकडॉनल्ड खुलेआम मानकों की धज्जियां उड़ाकर आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। पहले भी इस रेस्टोरेंट पर खराब गुणवत्ता वाला खाद्य पदार्थ बेचे जाने की शिकायतें सामने आई है। जिसके चलते कई बार इस रेस्टोरेंट की बिक्री पर रोक लगाई जा चुकी है। कुछ समय पहले यह रेस्टोरेंट काफी समय के लिए बंद भी रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static