सेहत के साथ खिलवाड़! बरेली में MCdonald’s ने फ्रेंच फ्राइज़ में ग्राहक को परोसा सड़ा हुआ आलू, विरोध करने पर गढ़ी कहानी
punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 06:34 PM (IST)
Bareilly News, (मो. जावेद): उत्तर प्रदेश के बरेली- पीलीभीत बायपास रोड स्थित फिनिक्स मॉल के मैकडॉनल्ड में फ्रेंच फ्राइज के नाम पर सड़ा हुआ आलू परोसा जा रहा है। जब ग्राहक ने इसका इसका विरोध किया तो मैकडॉनल्ड के कर्मचारियों ने कहा कि ज्यादा फ्राई होने की वजह से काला हो गया है और उसको टेबल से उठा कर ले गए। जबकि उसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है की आलू सड़ा हुआ था जिसको फ्राई करके ग्राहक को परोस दिया गया।
गुरुवार की रात लगभग दस बजे के करीब एक स्थानीय ग्राहक ने मैकडॉनल्ड से बर्गर फ्रेंच फ्राइस का ऑर्डर किया था। फ्रेंच फ्राइज में एक पीस सड़ा हुआ निकला जिसमें से बदबू आ रही थी। जब ग्राहक ने कंपनी के मैनेजर को बुलाकर उसकी शिकायत की तो सबसे पहले तो उन्होंने उसको टेबल पर से उठा लिया। उसके बाद तर्क दिया कि ज्यादा फ्राई होने की वजह से काला पड़ गया है। जबकि उस टुकड़े में से अजीब सी दुर्गंध आ रही थी।
बता दें की मैकडॉनल्ड खुलेआम मानकों की धज्जियां उड़ाकर आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। पहले भी इस रेस्टोरेंट पर खराब गुणवत्ता वाला खाद्य पदार्थ बेचे जाने की शिकायतें सामने आई है। जिसके चलते कई बार इस रेस्टोरेंट की बिक्री पर रोक लगाई जा चुकी है। कुछ समय पहले यह रेस्टोरेंट काफी समय के लिए बंद भी रहा था।