पुलिसवालों से मारपीट, नशे में धुत युवक ने धक्का मुक्की की...जमीन पर पटका; वीडियो वायरल

punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 12:28 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कार टकराने के बाद दो लोगों के बीच हुई मारपीट को शांत कराने पहुंची पुलिस पर एक युवक ने हमला कर दिया। इस घटना का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि नशे में धुत युवक पुलिसकर्मियों से उलझता है और शराब के नशे में शख्स पुलिस को पकड़ कर गिर जाता है।   

क्या है पूरा मामला?
यह घटना प्रयागराज के चंद्रलोक चौराहे की है, जहां शराब के नशे में दो लोग आपस में मारपीट कर रहे थे। इस वजह से सड़क पर जाम लग गया। उसी दौरान वहां से गुजर रही पुलिस की गाड़ी ने दोनों को हटाने की कोशिश की। इसी बीच एक युवक पुलिस से ही भिड़ गया और उनसे छीना-झपटी करने लगा। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई और हंगामा बढ़ गया।

पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया
घटना की सूचना मिलने पर बहादुरगंज चौकी इंचार्ज विवेक कुमार मौके पर पहुंचे और युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने उनके साथ भी धक्का-मुक्की की। हालात बिगड़ते देख ACP कोतवाली अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बल प्रयोग कर युवक को हिरासत में लिया गया। हालांकि, करीब दो घंटे बाद उसे छोड़ दिया गया।

पुलिस से की थी अभद्रता 
पकड़े गए युवक की पहचान कमलेश उर्फ लाला के रूप में हुई है, जो इसी इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस से अभद्रता करने वाला वही युवक था। वहीं, DCP मनीष शांडिल्य ने बताया कि युवक शराब के नशे में था। बाद में उसने अपनी गलती मानते हुए माफी मांग ली, जिसके बाद उसके परिवार वालों को बुलाकर उसे सौंप दिया गया। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static