शराब के नशे में दोस्त बना हैवान! साथी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 05:34 PM (IST)

मिर्जापुर (बृज लाल मौर्य): विंध्याचल थाना क्षेत्र में गुरुवार को झाड़ियों के बीच एक हाथ बंधा शव मिलने से हड़कंप मच गया था। पुलिस ने तफ्तीश में खुलासा किया है कि शराब पार्टी के दौरान एक मजाक ने दोस्त की जान ले ली। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक, मृतक अंतूनाथ (40) पुत्र कंचन नाथ सपेरा, निवासी जज्जी का पूरा लोहगरा, प्रयागराज का रहने वाला था। वह विंध्याचल में सपेरे का काम करता था और 17 सितंबर से लापता था। 8 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के काली खोह झाड़ियों के पास स्थित एक जर्जर कुएं से उसका हाथ बंधा शव बरामद हुआ। घटना की जांच में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 11 अक्टूबर को शिवपुर ओवरब्रिज के पास से तीन आरोपी नीरज कुमार चौहान, सुनील कुमार चौहान और किशन कुमार चौहान उर्फ सोहित, सभी निवासी बड़ा बगीचा, शिवपुर (विंध्याचल) को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में तीनों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर की रात शराब पीते समय मृतक अंतूनाथ ने सुनील की पत्नी को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। इससे गुस्से में तीनों ने मिलकर उसे अपाचे बाइक से काली खोह ले जाकर पत्थर से पीट-पीटकर मार डाला और फिर शव को कुएं में फेंक दिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक, बीन, बाल्टी, स्टील का कड़ब्बा, मृतक का आधार कार्ड और 200 रुपये नकद बरामद किए। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पांडेय, उपनिरीक्षक सुनील कुमार मिश्रा, विजय शंकर तिवारी और आरक्षी रजनीश कुमार शामिल थे।