दर्शन कर घर लौट रहे परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, पांच अन्य घायल
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 01:24 PM (IST)
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर ट्रेलर से टेंपो को लगी टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक विंध्यवासिनी देवी के दर्शन के बाद गाजीपुर के माटा गांव के रहने वाले रामप्रवेश, रामाशीष, गुंजन, हार्दिक, शुभम, अनीता तथा सुनीता रविवार को बक्सर पहुंचे। वहां से टेंपो कर वह गांव आ रहे थे। उनका टेंपो जब सरमाडीह गांव के पास एक मोड पर पहुंचा तो सामने से आ रहे ट्रेलर की चपेट में आकर पलट गया।
उन्होंने बताया कि शुभम (15) तथा रामाशीष राजभर (40) की मौत हो गई। हादसे में पांच अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी गई। थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को मोहम्मदाबाद सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां शुभम तथा रामाशीष राजभर को मृत घोषित कर दिया गया।
मच्छटी पुलिस चौकी के प्रभारी श्याम सिंह ने बताया कि ट्रेलर को कब्जे में ले लिया गया और उसका चालक भाग गया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

