दीपावली की खुशियों में मातम! बहराइच में पटाखा विस्फोट में एक युवक उड़े चीथड़े, दूसरा घायल; पटाखों से भरी बोरी बाइक पर रखते ही हुआ धमाका

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 01:44 AM (IST)

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दीपावली के पर्व पर एक दुखद हादसे में दो किशोर पटाखों के विस्फोट में झुलस गए, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा रिसिया क्षेत्र में उस वक्त हुआ, जब पटाखों से भरी एक बाइक में अचानक विस्फोट हो गया।
PunjabKesari
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंदिरा नगर निवासी अमन गर्ग को दीपावली के मौके पर पटाखा बेचने का अस्थायी लाइसेंस जारी किया गया था। उनकी दुकान कस्बे के बाहर बालिका इंटर कॉलेज के पास अस्थायी रूप से लगाई गई थी। सोमवार की शाम, अमन गर्ग के यहां कार्यरत युवक वीरेंद्र कुमार (20) और किशोर मनीष (15) बाइक से दुकान की ओर पटाखे लेकर जा रहे थे। तभी अज्ञात कारणों से पटाखों से भरी बोरी में अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना तीव्र था कि बाइक समेत दोनों गंभीर रूप से झुलस गए।
PunjabKesari
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां मनीष ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि वीरेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है और मामले में सुरक्षा नियमों के पालन को लेकर भी जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static