अग्निवीर भर्ती में रिजेक्‍ट युवाओं को फौजी बन ठगता था ''सुमित'', 13 साल से कर रहा था ठगी; ऐसे ठगों से बचें, मेरिट पर होती है भर्ती, नहीं लिया जाता है कोई शुल्क

punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 12:37 PM (IST)

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में खुद को सेना का अधिकारी बताकर अग्निवीर भर्ती रैली में शारीरिक परीक्षा में असफल रहे एक अभ्यर्थी को ठगने वाले सुमित कुमार नामक एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक आरोपी ने अभ्यर्थी अभिषेक कुमार को शारीरिक परीक्षा पास कराने का झांसा देकर उससे कथित तौर पर बड़ी रकम ऐंठ ली थी। 

पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्यनारायण प्रजापत ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि अभिषेक कुमार द्वारा 30 अगस्त को सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर यह गिरफ्तारी की गई। जांच के दौरान, पुलिस ने सुमित कुमार को मेरठ जिले से गिरफ्तार किया। उसके पास से सेना की वर्दी, एक फर्जी पहचान पत्र, एक मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल किया गया एक स्कूटर बरामद किया गया। 

पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी ने लखनऊ, आगरा और रुड़की जैसे शहरों में सेना की भर्ती रैलियों में असफल रहे कई अन्य व्यक्तियों को भी ठगा था। पुलिस ने बताया कि सुमित कुमार ने शिकायतकर्ता अभिषेक कुमार से तीन लाख रुपये की राशि में से एक लाख रुपये हड़प लिए। इस मामले की विस्तृत जांच जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static